Vice President Election: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार Radhakrishnan के खिलाफ विपक्ष उतरेगा कैंडिडेट
संसद के गलियारों में सोमवार देर रात गहमागहमी का नजारा था। इंडी गठबंधन के नेताओं की बंद कमरे की बैठक खत्म होते ही यह तय हो गया कि विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारेगा। भले ही संख्या बल विपक्ष के पक्ष में न हो, लेकिन इस दांव का मकसद साफ है—राजग को बिना चुनौती मैदान न देने का संदेश। सूत्रों के अनुसार, महात्मा गांधी के पोते और इतिहासकार राजमोहन गांधी का नाम विपक्षी खेमे में सबसे प्रमुख रूप से उभरकर आया है। गांधी परिवार से जुड़ाव और एक संतुलित, विद्वान छवि उन्हें विपक्ष का साझा चेहरा बना सकती है। कांग्रेस समेत कई दलों को लगता है कि गांधी का नाम सामने रखने से विपक्षी एकता का संदेश और भी मजबूत जाएगा। उधर राजग की तरफ से भाजपा ने पहले ही अपने पत्ते खोल दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। यह नाम सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि तमिल राजनीति को साधने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय तक वहां संगठनात्मक काम कर चुके हैं। तमिलनाडु से एम. अन्नादुरई का नाम विपक्षी खेमे में गूंज रहा है। उन्हें ‘भारत का चांद पुरुष’ कहा जाता है। वे इसरो में लंबे समय तक काम कर चुके हैं और चंद्रयान मिशन से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में वे तमिलनाडु राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय डिजाइन एवं अनुसंधान मंच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं। द्रमुक ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है और कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दल भी इसे गंभीरता से देख रहे हैं।