Uncategorized
		
	
	
Uttar Pradesh में Schools को एक साथ मिलाने की योजना से कई अभिभावक क्यों परेशान?
इस साल फरवरी में केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया था कि पिछले 10 साल में तक़रीबन 89 हज़ार सरकारी स्कूल देश भर में बंद हुए हैं. इनमें क़रीब 25 हज़ार स्कूल उत्तर प्रदेश में हैं. हालांकि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने ये नहीं बताया था कि ये स्कूल किन वजहों से बंद हुए हैं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्कूलों को लेकर पेयरिंग स्कीम लागू की है. सरकार के इस क़दम से राज्य के क़रीब 5,000 प्राइमरी स्कूलों के बंद होने का ख़तरा मंडरा रहा है. जब पेयरिंग की प्रक्रिया चल रही थी तब बीबीसी ने जाकर देखा कि अभिभावकों का क्या कहना है.
 
				 
					
