https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

UP: पार्किंग विवाद में टीचर की हत्या 22 अगस्त 2025 वाराणसी में रविवार को कार पार्किंग विवाद ने एक शिक्षक की जान ले ली. भेलूपुर क्षेत्र स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में फ्लैट मालिकों के बीच लंबे समय से पार्किंग को लेकर विवाद चलता था. रविवार शाम विवाद इतना बढ़ा कि फ्लैट में रहने वाले आदर्श सिंह ने सुनियोजित तरीके से अपने दो साथियों करण गौड़ और सतीश पटेल को बुलाया. तीनों ने मिलकर तीसरी मंजिल पर रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा को ईंट और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.

झांसी के किशोरपुर गांव में एक किसान ने अपने खेत के कुएं में दो बोरियां तैरती देखीं. इसके बाद दोनों बोरियों को कुएं से बाहर निकाला गया. जब बोरी खोली गई तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. क्योंकि उन दोनों बोरियों में एक महिला की लाश के टुकड़े थे. अब सवाल था कि ये लाश किसकी थी? उसका सिर और पैर कहां थे?

यूपी में मंत्री तो मंत्री… बेटे को भी चाहिए VIP प्रोटोकॉल, जानें मामला

22 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को प्रोटोकॉल दिलाने की मांग करती एक चिट्ठी वायरल हुई है. यह चिट्ठी मंत्री के कार्यालय से उनके निजी सचिव आनंद कुमार ने जालौन के डीएम और एसपी को लिखी थी. इसमें 15 अगस्त को अभिषेक सिंह के एक कार्यक्रम में शामिल होने का जिक्र था और उनके लिए सरकारी प्रोटोकॉल की मांग की गई थी. चिट्ठी में मंत्रीपुत्र के साथ चलने वाली गाड़ियों और निजी स्टाफ का नाम-नंबर भी दिया गया था ताकि प्रोटोकॉल टीम संपर्क कर सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!