उमर अंसारी की गिरफ्तारी से किस पर भड़के अफज़ाल अंसारी?
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसको लेकर UP Tak के साथ Exclusive बातचीत में सपा सांसद अफज़ाल अंसारी ने कहा, 'उमर उन लोगों की आंखों में खटने लगा था. इसलिए उसे गिरफ्तार किया'. उन्होंने पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार पर सीधे सवाल खड़े किए