फ़िलिस्तीन को फ़्रांस और ब्रिटेन के बाद अब कनाडा ने भी मान्यता देने की बात कही है. यह कूटनीति अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ वार को काउंटर करने के लिए चली गई है. ट्रंप ने अपने टैरिफ़ वार की मार से शुरू में तो सबको सांसत में डाला परंतु धीरे-धीरे हर देश ने अपने लिए कोई न कोई सहारा तलाश लिया. अमेरिका के सबसे निकट का पड़ोसी कनाडा भी अमेरिका की जकड़ से बाहर आने को बेचैन है.
Check Also
Close