ट्रंप के टैरिफ को सरल भाषा में समझिए | Donald Trump | US Tariff
लोकसभा में आज केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ पर कहा कि भारत सरकार स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुईं, टैरिफ पर 10 से 15 फीसदी की बात हुई थी. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात हुई थी. कई वर्चुअल बैठकें भी हुईं. हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे. पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. United States अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आंकलन किया जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सिर्फ इतने से नहीं मान रहे है कि उनकी सरकार ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. बल्कि ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ कारोबार करने पर जुर्माने का ऐलान किया है. तो वहीं ईरान (Iran) के साथ पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लेन-देन पर भी भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 6 भारतीय कंपनियों पर बैन लगाया है.