Tej Pratap Yadav ने पहनी Jan Suraaj जैसी पीली टोपी तो क्या बोले Prashant Kishor ?
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग है। और इस पार्टी का कलर कोड पीला है। पीली टोपी, पीला गमछा पहने प्रशांत किशोर के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में बिहार में नज़र आ जाएंगे। लेकिन अब एक और नेता पीली टोपी के साथ नज़र आ रहा है। हालांकि उन्होंने जन सुराज ज्वाइन नहीं की है। ये नेता हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। Tej Pratap Yadav ने पहनी Jan Suraaj जैसी पीली टोपी तो क्या बोले Prashant Kishor ?