SSC Protest में पहुंचे Abhinay Sir ने छात्रों के सामने क्या एलान कर दिया
SSC परीक्षा-जबरदस्त धांधली-छात्र सड़क पर! पुलिसिया ज़ुल्म की हदें पार! कब सुधरेगी बीजेपी सरकार?जब एसएससी के उम्मीदवारों ने अपनी परीक्षाओं में व्यवस्थागत अनियमितताओं का विरोध किया, तो नीतू सिंह जैसे शिक्षकों ने कक्षाओं में नहीं, बल्कि सड़कों पर उनके साथ खड़े होने का फैसला किया। इसके बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला था: दिल्ली पुलिस ने नीतू मैम और राकेश यादव जैसे शिक्षकों को हिरासत में लिया, उन्हें बसों में ठूँस दिया और घंटों तक बंधक बनाए रखा। बिना पानी के, बिना शौचालय के। यह वीडियो विरोध, दर्द और दृढ़ता की कच्ची आवाज़ों को दर्शाता है। कार्मिक विभाग की खामोशी से लेकर एसएससी फेज-13 परीक्षा रद्द होने तक। यह समझने और अपनी स्थिति तय करने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें! DELHI: SSC ASPIRANT PROTEST OVER PAPER LEAK AT JANTAR MANTAR देश के अलग-अलग राज्यों से SSC Protest को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में दिल्ली पहुंचे शिक्षकों को पुलिस ने खदेड़ दिया और कुछ को अरेस्ट कर लिया. सभी शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर दिल्ली स्थित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय (DOPT) के पास जमा हुए थे.