‘SIR’ में मुर्दे ज़िंदा हो रहे हैं, अजब-गजब खेल चल रहा है || Ajit Anjum
बिहार में 'SIR' ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के जारी होने के बाद से ही चुनाव आयोग सवालों के घेरे में है. जहां एक तरफ़ ‘SIR’ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा करने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है लेकिन सरकार ने उनकी मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया. वहीं दूसरी तरफ़ SIR की ड्राफ्ट लिस्ट में ऐसी-ऐसी गड़बड़ियां हैं जिन्हें देख कर आप सिर पीट लेंगे. कुछ मामलों में तो एक ही घर में 200 से अधिक वोटर दर्ज किए गए हैं, जो संदेहास्पद है. इसके अलावा, कई मृत व्यक्तियों के नाम भी नई सूची में शामिल हैं, जबकि जीवित मतदाताओं के नाम गायब होने की शिकायतें सामने आई हैं. कई जगह मतदाताओं के नाम, पते और अन्य विवरणों में भी गलतियां पाई गई हैं.