सबसे बड़ी कंपनी का सबसे बड़ा पद, क्यों छोड़ा अदाणी ने?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के बाद गौतम अदाणी के पद त्याग की ख़बर दूसरी ऐसी रहस्यमयी घटना हो गई है जिसके कारणों की जानकारी किसी के पास नहीं है। कारपोरेट जगत में यह एक दुर्लभ घटना होगी जब कोई अपनी ही कंपनी के सबसे प्रभावशाली पद को छोड़ कर ग़ैर-कार्यकारी पद ग्रहण कर ले। गौतम अदाणी के पद त्याग पर तमाम तरह की थ्योरी चल रही है। अमेरिका में गौतम अदाणी के ख़िलाफ़ चल रहा भ्रष्टाचार का मामला एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। मीडिया में एक थ्योरी चल रही है कि अगर जाँच के कारण गौतम अदाणी पर प्रतिबंध लग गया तो कंपनी के लिए मुश्किल हो जाएगी और इसीलिए उन्होंने पद त्याग किया है। कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि अदाणी समूह इस मामले के वापस लिए जाने के लिए ट्रंप प्रशासन से मुलाक़ात कर रहा है। क्या पद त्याग की ख़बर इस ओर इशारा कर रही है कि अदाणी को कार्रवाई की आशंका हो गई है?