BIHAR

Sandeep Chaudhary: लाइव डिबेट में Abhay Dubey ने बता दिया कौन जीत रहा Bihar Election ! Mohan Bhagwat

Sandeep Chaudhary: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार (28 अगस्त) को साफ किया कि संघ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ किसी भी मुद्दे पर सलाह दे सकता है, लेकिन अंतिम फैसला बीजेपी का ही होगा. भागवत ने यह भी जोड़ा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से संघ का अच्छा तालमेल है. भागवत ने कहा, “हमारा हर सरकार के साथ अच्छा तालमेल रहता है, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार. लेकिन व्यवस्था में कुछ आंतरिक विरोधाभास होते हैं. यह वही व्यवस्था है जिसे अंग्रेजों ने शासन करने के लिए बनाया था. इसलिए इसमें सुधार की जरूरत है. हम चाहते हैं कि कुछ काम हों, लेकिन कुर्सी पर बैठा व्यक्ति चाहे हमारे पक्ष में 100% क्यों न हो, उसे काम करने के लिए स्वतंत्रता देनी होगी. वह कर पाएगा या नहीं, यह उसकी परिस्थिति पर निर्भर है. इसमें कोई झगड़ा नहीं है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!