Rahul Gandhi में क्या देख कांग्रेसी हो गए प्रोफेसर रतन लाल? बिहार चुनाव पर होगा असर?
सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव प्रोफेसर रतन लाल की बीजेपी से बहुत पटती नहीं. कांग्रेस के लिए, राहुल गांधी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखता रहा. सचमुच वो दिन आ गया जब प्रोफेसर रतन लाल को पवन खेड़ा ने ज्वाइन कराया. ज्वाइनिंग के बाद रतन लाल सीधे पहुंचे राहुल गांधी मिलने. औपचारिक फोटो सेशन के साथ रतन लाल कांग्रेसी हो गए.