kausambi chayal
Pooja Pal Latest: पूजा पाल ने सीएम योगी को लेकर क्या पोस्ट कर दिया?
कौशाम्बी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ और समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद, समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। विधानसभा के मानसून सत्र में भी उन्होंने सीएम योगी की जमकर सराहना की थी, जिससे उनकी राजनीतिक दिशा बदल गई। अपने संदेश में उन्होंने कहा—”मुझे इलेक्शन की सीट की फिक्र नहीं” और लोगों से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने का संकल्प लेने की अपील की। अब पूजा पाल का राजनीतिक भविष्य सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन के साथ एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा हैhttps://youtu.be/fhTLHLdiVso