fatehpurhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifPRAYAGRAJटॉप न्यूज़
		
	
	
Pooja Pal को तो इंसाफ मुझे कब? रोकर CM Yogi से सवाल पूछने वाली सपा MLA Vijma yadav ने हिला सबको दिया
Vijma yadav & Jawahar pandit case: इन दिनों सोशल मीडिया पर दो तस्वीर बहुत वायरल है। वायरल तस्वीर में एक Pooja Pal और दूसरी samajwadi party की विधायक बीच में Vijma yadav है। दोनों के पतियों की हत्या बीच सड़क पर की गई थी। इन दोनों की चर्चा के बीच में Vijma yadav की भी चर्चा होने लगी। Prayagraj की pratappur assembly विधानसभा सीट से विजमा यादव समाजवादी पार्टी की विधायक है..उनके पति Jawahar pandit की हत्या हुई..18 साल बाद आरोपी udaybhan karwariya को सजा हुई लेकिन सजा पूरी होने के पहले वो जेल से रिहा हो गया..Vijma Yadav का कहना है जब मुख्यमंत्री जी ने पूजा पाल को इंसाफ दिला दिया तो हमारे पति की भी बीच सड़क पर हत्या की गई थी मुझे अभी तक इंसाफ क्यों नहीं मिल रहा।
 
				 
					
 
						
