Pooja जिन्होंने UP के एक छोटे से गांव से जापान तक की उड़ान भरी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के एक छोटे से गांव की पूजा, एक बाल वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने एक "धूल रहित थ्रैशर" मॉडल बनाया है. यह मॉडल, मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल को एक जगह जमा करता है. पूजा के इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और जापान जाने का मौका भी. ये है पूजा और उनकी सोच को साकार करने वाली हिम्मत की कहानी.