Nikki Bhati News: पड़ोसी क्यों कर रहे हैं विपिन के परिवार का समर्थन? कहानी में नया ट्विस्ट!
Nikki Bhati News: इस केस की परतों को गहराई से जानने के लिए यूपी तक की टीम जब ग्रेटर नोएडा में विपिन के घर पहुंची थी तो वहां उनके घर के आस पड़ोस के लोगों से जो भी बात हुई, उसने सबको चौंका दिया... पड़ोस के लगभग 40 से 50 लोगों से बात करने की कोशिश हमारी टीम के द्वारा की गई लेकिन किसी एक ने भी ये नहीं कहा कि विपिन का परिवार ऐसा कुछ कर सकता है, दहेज के आरोप और मारपीट की बात को लेकर तो चौंकाने वाली बातें पड़ोस के लोगों ने कही ही, साथ ही एक और एंगल इस मामले पर सामने रख दिया.. पड़ोस की महिलाओं ने ये आरोप लगाया कि निक्की की भाई की बीवी को भी निक्की के मायके वालों ने छोड़ा हुआ है, जैसा हाल इन्होने विपन के परिवार का किया है, कुछ ऐसा ही हाल निक्की की भाभी के परिवार का भी किया हुआ है