Mumbai Rain Update: बारिश से मुंबई में बिगड़े हालात..जुहू, विले पार्ले, अंधेरी, सहित कई इलाके डूबे
जिस मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है.. जिस मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है..जिस मुंबई में प्रति व्यक्ति आय 4 लाख 50 हज़ार रूपये है.. मुंबई में 2 BHK फ़्लैट का औसत किराया 80,500 रूपये है... जहां बड़े बड़े उद्योगपति-- और फिल्मी सितारों के शानदार बंगले हैं... उस मुंबई की हालत इस वक्त बेहद खराब है-- बड़ी ख़बर है कि लगातार हो रही बारिश से मुंबई के ज्यादातर इलाके पानी में डूब चुके हैं... जूहू..विले पार्ले.. सांता क्रूज़... दादर..अंधेरी... समेत कई इलाकों में सड़के समंदर भर चुकी है--