मऊ में मुख्तार फैमिली की सियासी पारी पर ब्रेक? कौन होगा अगला महराज
पूर्वांचल का मऊ जिला एक बार फिर चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. यह मुख्तार अंसारी के गढ़ के तौर पर माना जाता है. मुख्तार के अंत के बाद अब यहां पहला चुनाव होगा. मऊ में मुख्तार फैमिली की सियासी पारी पर ब्रेक? कौन होगा अगला महराज?