Uncategorized

Mirzapur Ground Report: मिर्जापुर में गंगा का कहर ! सड़कों पर चल रही नाव, कई गांव हुए वाटर लॉक, देखिए जमीनी हालात

Mirzapur news: मिर्जापुर जिले में बाढ़ से सबसे ज्यादा सदर और चुनार तहसील प्रभावित होते हैं. सदर तहसील के सबसे तटवर्तीय ब्लॉक कोन के 12 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है. वहीं, सीखड़ व मझवां ब्लॉक के भी 20 गांवों...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बाढ़ का पानी सदर और चुनार तहसील के करीब 50 गांवों में पहुंच गया है. हालात यह हो गए है कि कई गांवों में नाव चलने लगे हैं. मिर्जापुर जिले में लगातार गंगा का पानी बढ़ रहा है. अभी भी गंगा का जलस्तर करीब दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. खतरे के निशान से गंगा करीब 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी भी पानी के कम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. 

मिर्जापुर जिले में बाढ़ से सबसे ज्यादा सदर और चुनार तहसील प्रभावित होते हैं. सदर तहसील के सबसे तटवर्तीय ब्लॉक कोन के 12 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है. वहीं, सीखड़ व मझवां ब्लॉक के भी 20 गांवों में पानी पहुंच गया है. पानी की वजह से सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गया है. सड़कों पर नाव चल रही है. मिर्जापुर जिले में गंगा का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है. वहीं, खतरे का निशान 77.724 मीटर है. वर्तमान में गंगा का पानी 78 मीटर पहुंच गया है. बाढ़ को देखते हुए सभी चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. वहीं, बाढ़ राहत शिविर को भी सक्रिय कर दिया गया है.
बिगड़ रहे हालात
हरसिंगपुर गांव में सड़कों पर पानी आ गया है. रविशंकर यादव ने कहा कि पानी की वजह से सबसे ज्यादा हम लोगों का गांव ही प्रभावित हुआ है.यहां पर हालात खराब हो गए हैं. पानी बढ़ने की वजह से खाने की से लेकर अन्य समस्याएं हो गई है. हम लोगों की मांग है कि प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त नाव का संचालन किया जाए. ताकि, किसी भी प्रकार कि दिक्कत नहीं हो. प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि यहां पर पानी कल से पहुंच चुका है. खाने-पीने के साथ ही अन्य परेशानी हो रही है. हम लोग चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!