मृतकों के साथ चाय पीते Rahul Gandhi, ‘SIR’ की लिस्ट में ये मुर्दा हैं
ज़िंदा लोगों के साथ तो सब चाय पीते हैं. लेकिन क्या कोई मृत व्यक्ति के साथ चाय पी सकता है ? आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी बेतुकी बात है ? लेकिन आपने सही सुना. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ये कर के दिखाया. वो न सिर्फ़ मृतकों से मिले बल्कि उनके साथ चाय की चुस्कियां लीं, और उनसे दो-चार बातें भी कीं. वही मृत वोटर जिनके नाम ‘SIR’ की ड्राफ्ट लिस्ट में जादू से ग़ायब कर दिये गये.