Uncategorized
हिंदू जुलूस पर मस्जिद से अटैक, फोर्स का एक्शन शुरू!
महाराष्ट्र के पुणे में धर्मस्थल में भीड़ बेकाबू हो गई है.. तोड़फोड़ के बाद भयंकर बवाल हो गया है..अब मामले को सीएम फडणवीस एक्शन में हैं..मामले को लेकर सीएम बोल सकते हैं..इससे पहले पुणे के विधायक राहुल कौल ने कहा कि दो तालुका में इस वक्त को घटनाक्रम हुआ है..छत्रपति शिवाजी के प्रतिमा के मामले को लेकर लोग नाराज थे..लेकिन किसी ने एक विवादित पोस्ट किया जिसके बाद बवाल हो गया, लेकिन अब स्थिति काबू में है।https://youtu.be/DXw94K-uEEA?t=73