Uncategorized
		
	
	
Helpline की असलियत देख लीजिए, बिजली विभाग की पोल खुली |
UP News: बिजली कटौती से होने की दिक्कतों के बीच अपने इस पोस्ट में मंत्री जी ने एक ऑडियो भी जारी किया है, जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी के बस्ती ज़िले के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर को कॉल करने पर बेतुका जवाब देकर अधिकारी ने मदद करने से मना कर दिया. कुल मिलाकर मंत्री जी ने इस पोस्ट में बता दिया कि बिजलीकर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे. आम जनता परेशान है लेकिन आम जनता की कौन सुने जब अधिकारी ख़ुद मंत्री की नहीं सुन रहे हैं. हालांकि एक्शन लेते हुए इस ऑडियो क्लिप में जो सुपरिटेडेंट इंजीनियर प्रशांत सिंह हैं उन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है.
 
				 
					
