गोरखपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण, सीएम योगी ने कहा – इलाज के लिए नहीं होगी पैसे की कमी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में उच्च स्तरीय इलाज के लिए अब सुविधाओं और पैसे की कमी नहीं है। रीजेंसी हॉस्पिटल के लोकार्पण पर उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र किया और कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद मिलेगी। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही और रीजेंसी हॉस्पिटल को एक बड़ी उपलब्धि बताया।