गाजीपुर में सनबीम स्कूल में चाकू मारकर छात्र की हत्या:3 गंभीर, स्कूल के ही दो गुटों में हुई झड़प; पुलिस फोर्स तैनात
गाजीपुर के महराजगंज में सनबीम स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का नाम आदित्य वर्मा (14) था। वह 9वीं का छात्र था। स्कूल में हत्या की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्कूल खुला तो छात्र के दो गुट सामने-सामने आ गए। दोनों गुटों में 3-4 छात्र थे। यह स्कूल कैंपस में ही उनमें बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने बैग से चाकू निकाल दिया। आदित्य और उसके साथियों पर उसने ताबड़तोड़ वार किए। सीने में चाकू लगने से आदित्य खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। दो छात्र अमन और साहिल भी जख्मी हो गए। स्कूल प्रबंधन तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां आदित्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदित्य यूसुफपुर के मुहम्मदाबाद का रहने वाला था।