Fatehpur Majar Clash:पहले चेतवानी, फिर लोगों को भड़काया और बुलाया, अब संत बन गए बीजेपी नेता।
कमाल है साहब कमाल है... इसे ही कहते हैं राजनीति ...जिस इंसान के मुंह से आप शांति बनाए रखने की अपील सुन रहे हैं... वो कोई और नहीं मुखलाल पाल हैं.. साहब को साधारण मत समझिएगा। बीजेपी के फतेहपुर से जिला अध्यक्ष हैं, और हिंदुत्व के लिए तो मानों डोनाल्ड ट्रंप,.. एकदम लेटस मेक हिंदुत्व ग्रेट अगेन टाइप नेता... लेकिन आप सोच रहे होंगे कि साहब तो शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं... इन्होने तो कुछ बोला नहीं, फिर उनके बारे में हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो चलिए आपको हम इनके बवालिया बयानों के बारे में सुनाते हैं...