Etawah News: Rahul Gandhi के Vote Chori के बयान पर Akhilesh Yadav ने दिया तगड़ा जवाब!
Akhilesh Yadav Saifai News: Rahul Gandhi ने वोट चोरी के आरोप लगा..एक बार फिर से यूपी की सियासत में भी उबाल ला दिया..2027 चुनाव से पहले Rahul Gandhi के इस बयान से तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गईं..तमाम विपक्षी पार्टियां भी इस बयान के आधार पर bjp सरकार और election commission को चौड़े होकर घेर रहे हैं..तो वहीं samajwadi party के अध्यक्ष और INDIA BLOC के सबसे खास नेता Akhilesh yadav भी उतर आए हैं..अपने साथी के साथ सुर से सुर मिलाने..और bjp के खिलाफ आवाज़ को और धार देने,,Etawah पहुंचे थे Akhilesh yadav ..Saifai में परिवार के बीच थे..हंसते मुस्कुराते..तो वहीं अखिलेश का सैफई दौरा कई मायनों में खास रहा..फिर चाहे उनकी वायरल तस्वीरें हों..जिसमें वो हादसे के शिकार सड़क किनारे पड़े परिवार की मदद करते हैं..अपनी फ्लीट की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाते हैं..या फिर अखिलेश यादव को वो एग्रेशन..जब मीडिया ने राहुल गांधी के वोट चोरी पर पूछा सवाल तो अखिलेश यादव ने भी आस्तीने खींच लीं..और राहुल के बयान को मानो आगे बढ़ा दिया कह दिया ये वोट चोरी नहीं है..ये तो वोटों का डाका पड़ रहा है..गुस्से से तमतमाए अखिलेश यादव याद दिलाने लगे लोकसभा चुनाव के बाद के वो तमाम उपचुनाव..जहां बीजेपी ने अखिलेश के गढ़ में की थी सेंध मारी..जहां सपा को ऐसी करारी शिकस्त मिली की समाजवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा..अखिलेश यादव बोले तो तड़ातड़ तड़ातड़ आंकड़े गिनाने लगें..चुनाव आयोग और सरकार पर लगाने लगे आरोप..