धराली में चौथे दिन रेस्क्यू जारी, सुनिए त्रासदी से बचे चश्मदीद ने क्या बताया?
धराली में तबाही के चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी है. सड़क मार्ग से धराली तक पहुंचना अभी भी एक बड़ी चुनौती है, कई किलोमीटर पैदल चलकर ही वहां पहुंचा जा सकता है. टीम आज तक धराली के पास मौजूद है, जहां जगह-जगह तबाही के निशान और मलबे का अंबार है. 20 से 50 फीट तक मलबा जमा है, जिसमें जिंदगी की तलाश लगभग नामुमकिन दिखाई दे रही है. इस आपदा में पांच लोगों की जान गई है और नौ जवान सहित 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं