BIHAR
चुनाव आयोग को क्यों चेताया राहुल और तेजस्वी ने
बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली शुरू हो गई। इस रैली के तमाम भाषणों के निशाने पर चुनाव आयोग ही रहा। विपक्ष ने वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर आयोग को खूब ललकारा है। क्या इस यात्रा से विपक्ष बिहार की जनता में वोटर लिस्ट के सवाल को मुद्दा बना सकेगा? उसके लिए यह बड़ी चुनौती होगी? मगर जिस तरह से चुनाव आयोग को वोट चोर कहा गया, आयोग को लेकर विपक्ष का सब्र क्यों टूटा है, हमने इस सवाल की नज़र से यह वीडियो बनाया है।