Brijbhushan on Baba Ramdev : बाबा रामदेव को लेकर बृजभूषण ने जो कहा,
Brijbhushan on Baba Ramdev : बीजेपी के कद्दवार नेता और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अब योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित बयान दे दिया.. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में वो क्षेत्र की धरती के बारे में बता रहे थे.. कह रहे थे कि यहां से किस किस महान शख्यित का जुड़ाव था.. इस बीच बाबा रामदेव को लेकर वो कह पड़े..