Uncategorized
		
	
	
UP: पार्किंग विवाद में टीचर की हत्या 22 अगस्त 2025 वाराणसी में रविवार को कार पार्किंग विवाद ने एक शिक्षक की जान ले ली. भेलूपुर क्षेत्र स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में फ्लैट मालिकों के बीच लंबे समय से पार्किंग को लेकर विवाद चलता था. रविवार शाम विवाद इतना बढ़ा कि फ्लैट में रहने वाले आदर्श सिंह ने सुनियोजित तरीके से अपने दो साथियों करण गौड़ और सतीश पटेल को बुलाया. तीनों ने मिलकर तीसरी मंजिल पर रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा को ईंट और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.
Related Articles
Check Also
			
				Close
			
		 
				 
					
