GORAKHPUR
AIIMS के चेयरमैन नेफ्रोलाजिस्ट पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार से खास बातचीत, बोले-सुपरस्पेशियलिटी पर रहेगा फोकस, रोगी की संतुष्टि हमारा उद्देश्य
गोरखपुर एम्स के नए चेयरमैन डॉ. हेमंत कुमार ने रोगियों को बेहतर उपचार और उनके तीमारदारों को रोगों से बचाने पर जोर दिया है। सुपरस्पेशिलिटी विभागों को शुरू करने इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत करने और चिकित्साकर्मियों को प्रोत्साहित करने की योजना है। उन्होंने किडनी रोगियों के लिए ट्रिपल पी फार्मूला का उल्लेख किया और हर डॉक्टर को अपना मॉडल बनाने की सलाह दी।
गोरखपुर। एम्स गोरखपुर के चेयरमैन वरिष्ठ नेफ्रोलाजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) पद्मश्री डा. हेमंत कुमार का पूरा जोर रोगियों के उत्कृष्ट उपचार और तीमारदारों को रोगों से बचाव की जानकारी पर होगा। एम्स गोरखपुर में सुपरस्पेशिलिटी के सभी विभागों को शुरू करने के लिए चेयरमैन अन्य संस्थानों के डाक्टरों से बात करेंगे।
उनके पढ़ाए गए कई डाक्टर इस समय बड़े-बड़े संस्थानों में विभागाध्यक्ष भी हैं। इनसे बात कर वह डाक्टरों की टीम एम्स गोरखपुर में बुलाएंगे। इमरजेंसी की व्यवस्था को मजबूत कराएंगे। चेयरमैन डा. हेमंत कुमार सोमवार को पटना से गोरखपुर आएंगे और मंगलवार को फैकल्टी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वह पटना में किडनी रोगियों के निस्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं। दैनिक जागरण ने एम्स गोरखपुर को लेकर उनकी योजनाओं पर बात की।