Uncategorized
यूपी के Hapur में बिहार का बदमाश डबलू यादव ढेर
.उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए..
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 28 जुलाई 2025 को एक मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात अपराधी डबलू यादव को यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मार गिराया…50 हजार रुपये के इनामी डबलू यादव पर बेगूसराय में हम पार्टी के नेता राकेश शाह के अपहरण और हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज थे…हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में डबलू ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया…उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए…यह ऑपरेशन पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.kaltak24x7.live