विरोधियों को बाबा ने किस अंदाज में जवाब दिया ? Dhirendra Shashtri बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आजकल ऑस्ट्रेलिया गए हैं….ऑस्ट्रेलिया में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री प्राइवेट बोट में घूमते दिखे… gucci के चश्मे और महंगे ब्रांड की जैकेट पहने हुए दिखे…तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा….कुछ लोगों ने धीरेन्द्र शास्त्री का वीडियो पोस्ट करके कमेंट किया कि भक्तों को मोह-माया से दूर रहने की सलाह देने वाले बागेश्वर बाबा खुद Luxurious Life जी रहे हैं….इस तरह के कमेंट्स से आच्राय धीरेन्द्र शास्त्री नाराज हो गए…. और उन्होंने अपने अंदाज़ में इसका जवाब भी दिया है…
Related Articles
Check Also
Close