देश
ट्रम्प के दावों का देंगे जवाब? कब तक चुप रहेगी सरकार?
भारत और पाकिस्तान के टकराव में कितने विमानों का नुकसान हुआ
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कह दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई के दौरान पाँच विमान गिरे हैं। लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने की बात करने वाले ट्रम्प अब बताने लगे हैं कि भारत और पाकिस्तान के टकराव में कितने विमानों का नुकसान हुआ। विदेशी मीडिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार इस बारे में रिपोर्ट कर रहा था और फिर सेना के भीतर से भी आवाज़ आने लगी। लेकिन सरकार की तरफ़ से अभी तक इस मामले पर चुप्पी बनी हुई है। क्या भारत सरकार अब ट्रम्प के इस दावे का भी खंडन करेगी? क्या देश आधिकारिक तौर पर कभी जान पाएगा कि कितने विमान गिरे, गिरने वाले विमानों में रफाल था या नहीं था?