राजस्थान
स्कूल में 8 बच्चों की मौत, 14 जुलाई को मिली थी छत गिरने की चेतावनी
14 जुलाई को मिली थी छत गिरने की चेतावनी
राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ से एक बड़ी खबर है… जहां सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई है… वहीं कई बच्चों के मलबे में दबे होने आशंका है… घटना की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई… और चीख पुकार मच गई ये हादसा झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ जहां छत अचानक गिर गई जिससे क्लास में मौजूद छात्र इसके नीचे दब गए. जानकारी के मुताबिक, क्लास के अंदर करीब 35 बच्चे मौजूद थे. इस हादसे में 8 बच्चों की मौत की पुष्टि भी हुई है… और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए… वहीं कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है… मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.