टॉप न्यूज़

सावन में कंद्रीय मंत्री के मटन भोज-Lalan Singh Mutton Party

विपक्ष ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह ने सावन के छठे दिन लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक मटन भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने मटन-चावल का आनंद लिया। भोज का वीडियो पटना तक फैलते ही सियासी बवाल मच गया। विपक्ष ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला, क्योंकि बीजेपी ने पहले सावन और नवरात्र में लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मांसाहार पर सवाल उठाए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इन घटनाओं को निशाना बनाया था। अब ललन सिंह के मटन भोज पर बीजेपी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये धर्म का मर्म छुपाते हैं, अपना थूका चाट जाते हैं, है असल में ये दोहरे चरित्र वाले।” जीतन राम मांझी ने ललन सिंह का बचाव किया। गौरतलब है कि 2023 में जब जेडीयू और आरजेडी सत्ता में थे, तब भी ललन सिंह ने मटन भोज दिया था और बीजेपी ने उस पर कड़ी आपत्ति जताई थीkaltak24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!