राजस्थान
राजस्थान में बाढ़ का कहर, उदयपुर में सैलाब में फंसे बच्चे
आठ बच्चे इस सैलाब के बीच पेड़ के सहारे पर अटके हुए थे
उदयपुर में कुंभलगढ़ के पास भारी बारिश के कारण एक तालाब टूट गया। तालाब टूटने से अचानक सड़क पर सैलाब आ गया। इस सैलाब में स्कूल से आ रहे बच्चे फंस गए। एक कार भी पानी की तेज धार में फंसी रह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि सब कुछ अपने साथ बहा ले जा रहा था। आठ बच्चे इस सैलाब के बीच पेड़ के सहारे पर अटके हुए थे। बच्चों के पानी में फंसने पर हड़कंप मच गया। KAL TAK 24X7