https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedखेलपंजाबमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पर किसान नेता Rakesh Tikait ने उठाए बड़े सवाल,
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिए गए अपने इस्तीफा को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों के बयान भी सामने आने लगे हैं तो वहीं इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बड़ा बयान देते हुए कहां है कि पहले उनसे बयान बाजी कार्रवाई किसानों के पक्ष ग्रामीण पृष्ठभूमि के बारे में एजुकेशन के बारे में और फिर बीमारी का बहाना करवा कर यह मैसेज है गांव के लोगों ने हमें बताया है हमारे पास फोन आए हैं उनका कहना है कि इस्तीफा दिलवाया गया है उनका नहीं तो जाट तो मारता हुआ भी चारपाई पर रहेगा और जमीन नाम नहीं करता इसलिए जमीन भी जाट के मरने के बाद उसके बच्चों के नाम होती है। इस्तीफा वे दे नहीं सकते थे जबरदस्ती दिलवाया गया है क्योंकि यह उपराष्ट्रपति का वरना कौन छोड़ने लग रहा था कोई ना कोई प्रेशर डाला होगा जब ही यह छोड़ा है।