Uncategorized
पहलगाम में सुरक्षा में चूक कैसे हुई? आतंकी कैसे आ गए? अमित शाह ने क्या कहा?
पहलगाम से जुड़े तीन आतंकवादियों के मारे जाने के एलान से अमित शाह ने अपना भाषण शुरू किया। अमित शाह इस तैयारी के साथ उतरे थे कि राजनाथ सिंह ने जो कमी की है आज पूरी कर देंगे। आतंकवादियों के मारे जाने के सवाल से विपक्ष को चित कर देंगे लेकिन विपक्ष वहीं उठ खड़ा हुआ और सवाल पर सवाल पूछने लगा लेकिन अखिलेश ने वहीं कह दिया कि आपरेशन महादेव का समर्थन नहीं करते हैं। ठीक उसी समय आतंकी मारे गए जब संसद में चर्चा शुरू हुई। प्रियंका ने पूछ दिया कि बताया ही नहीं कि पहलगाम में आतंकवादी कैसे आ गए? हमले के बाद वहां चिकित्सा सहायता तक नहीं दी गई।