Uncategorized
Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान Defence Minister Rajnath Singh ने कही सबसे बड़ी बात, ‘POK.
ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा
‘, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया. ऑपरेशन सिंदूर पर अभी अर्ध विराम लगा है पूर्ण विराम नहीं लगा है. मैं विपक्ष का बहुत सम्मान करता हूं. हमारा लक्ष्य है ईट का जवाब पत्थर से देना. नाग पंचमी के दिन दूध पिलाना ठीक है, लेकिन रोज-रोज नहीं’. इसके अलावा रक्षामंत्री ने पीओके को लेकर कहा, ‘पीओके भारत का एक दिन जरूर होगा. इस दौरान उन्होंने एक मुहावरा भी कहा, राजनाथ ने कहा, ‘बाप मरे अंधियारे में बेटवा का नाम पावर हाउस’ POK पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गजल भी गाया. ‘पीओके लुटने का सबब पूछो ना सबके सामने’ POK के लोग बोलेंगे मैं भारत हूं- रक्षामंत्री राजनाथhttps://kaltak24x7.live