बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बहस तेज हो गई है। नीतीश कुमार की ‘यूएसपी’ माने जाने वाले सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं। चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है। होम गार्ड भर्ती के दौरान एम्बुलेंस में हुई गैंगरेप की घटना और अन्य आपराधिक वारदातें कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। कैग की रिपोर्ट में 71,000 करोड़ रुपये के गबन के आरोप भी लगे हैं, जिस पर उपयोगिता प्रमाण पत्र न देने का सवाल उठाया जा रहा है। प्रशांत किशोर और जन सुराज बिहार में एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आ रहे हैं। प्रशांत किशोर बुनियादी परिवर्तन की बात कर रहे हैं और चिराग पासवान ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की है। बिहार की जनता 30 साल से दो विकल्प देख चुकी है और अब बदलाव चाहती है।