Muzaffarnagar Female Police Officer Viral Video:कांवड़ यात्रा जारी है..सियासी बवाल भी जारी है..लेकिन इन सबके बीच में एक महिला पुलिस अधिकारी की चर्चा तेज हो गई,इन महिला पुलिस अधिकारी ने मानो सियासी बवाल की खाई को भी पाट दिया..और सियायसतदां भी एक स्वर बोल बैठे वाह..सामाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मानो इन महिला पुलिस अधिकारी के मुरीद हो गए,,तो आखिर कौन है ये महिला पुलिस अधिकारी जो सोशल मीडिया पर छाई हैं,,जिनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर लोग तमाम विवादों से इतर कांवड़ यात्रा की इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं..ऋषिका सिंह का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ड्यूटी करते हुए महिला श्रद्धालु के पैर दबाते हुए दिख रही हैं. उन्होंने अपनी वर्दी भी पहनी हुई है..kaltak24x7
 
				 
					
 
						

