मस्जिद बवाल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने Akhilesh Yadav को तगड़ा घेरा
बचाव में उतरे Abu Azmi

Akhilesh Yadav visit Parliament Mosque controversy: मॉनसून के दौरान मस्जिद विवाद में घिरे अखिलेश यादव मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं..तो वहीं सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी की मुश्किलें भी कम नहीं हैं..एक ओर बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है..तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरू भी बिफर रहे हैं..जिसमें मौलाना तौकीर रज़ा ने भी अखिलेश यादव को घेर लिया..और बड़ा बयान दे दिया,,कि अखिलेश यादव ने मस्जिद को बदनाम कर दिया..तौकीर रजा बोले तो तमाम बाते कह गए..शब्दों से नाप गए सपा सांसद को भी..बोले सपा सांसद मोहिब्बुला नदवी को नहीं है मौलाना होने का हक..कहते हैं सपा नेताओं के इस कदम से बच्चे-बच्चे में नाराजगी है..इसके पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी और अखिलेश यादव पर करारा हमला किया था..उन्होंने अखिलेश यादव और सपा सांसद से माफी मांगने की बात कही थी..कहा था अखिलेश करें तौबा-तौबा..तो वहीं डिंपल यादव के पहनावे और तौर-तरीकों पर सवाल उठाते मस्जिद की तौहीन बताते हुए हमला किया