जापान में कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जिसके जरिए शरीर खुद-ब-खुद प्राकृतिक ओजेम्पिक बना सकता है. फिलहाल यह परीक्षण चूहों पर किया गयालेकिन अगर यह तरीका इंसानों पर भी कामयाब रहता है तो भविष्य में इंसानों की डायबिटीज या वेट लॉस की दवाइयों पर निर्भरता लगभग खत्म हो सकती है