राज्य
लालू यादव परिवार का दबदबा होगा खत्म, भूमिहारों के गढ़ में फंस गया NDA का पेंच
लालू परिवार हैरान, बाहुबली परेशान
लालू परिवार हैरान, बाहुबली परेशान, क्योंकि ब्रह्मपुर में उठ खड़ा हुआ है एक नया नाम. बक्सर की राजनीति अब महज एक चुनाव नहीं, बल्कि सियासी अस्त्र-शस्त्रों की जंग बन चुकी है. क्या भूमिहारों के गढ़ में इतिहास बदलेगा? क्या ब्रह्मपुर को मिलेगा एक नया नेता जो सिर्फ नाम से नहीं, काम से चलेगा? देखिए 2025 के चुनावी रण की सबसे विस्फोटक कहानी, वहीं से जहां राजनीति में खून, पसीना और जाति की गूंज हर दीवार पर दर्ज है.