Uncategorized
मामला आधे बिस्वा में बांस के झुरमुट का था लेकिन इसे ठाकुर बनाम राजभर का रूप दे दिया गया. और अब इसपर जमकर सियासत हो रही है.संजय सिंह और सुरेन्द्र राजभर के जमीन के बीच बांस का झुरमुट झगड़े की जड़ में था. स्थानीय पुलिस चौकी और चौबेपुर थाने को सब पता था फिर भी वो चुप रहें. राजस्व विभाग की जिम्मेदारी थी पैमाइश सही से हो दोनों पक्ष की शिकायत दूर हो सके वो विभाग भी निष्क्रिय रहा. बीते शनिवार को फिर से ये मामला तूल पकड़ा और दोनों पक्ष लाठी डंडे से एक दूसरे पर टूट पड़े. दर्जन भर लोगों पर मुकदमा हुआ और दो लड़कों को जेल भेज दिया गया
Related Articles
Amit Shah Visit Sitamarhi : राम मंदिर से जानकी मंदिर..सीता धाम से जीत 25 की? Janaki Temple
August 8, 2025
(no title)
August 9, 2025