अखिलेश यादव पार्लियामेंट की मस्जिद गए तो बवाल मच गया..आरोप लगे कि मस्जिद में पार्टी की बैठक की गई..बीजेपी वाले नमाजुदीन बताने लगे..धर्मगुरू धर्म के खिलाफ बता आंखे दिखाने लगे..तो अखिलेश यादव ने भी इस पर तगड़ा जवाब दिया..अखिलेश यादव ने इस मोहब्बत से जोड़ा और बीजेपी पर पलटवार की बात BJP के दिग्गज और राजनीति के अजात शत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी बाजपेई और एक मुस्लिम नेता तक आ गई..क्यों अटल जी को याद किया जाने लगा और कौन सा वो मुस्लिम नेता था..जिस का जिक्र अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरने के लिए किया आपको बताते हैं..नमस्कार आप देख रहे हैं..अखिलेश के बयान के पीछे के चर्चित किरदार के बारे में जानने से पहले अखिलेश यादव का वो बयान सुनिए
Related Articles
Check Also
Close
-
Khan Sir जब Nitish Kumar की करने लगे तारीफ5 days ago