Khabardar: Kanwar Yatra को लेकर चल रहे विवादों के बीच CM Yogi ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला | UP
अखिलेश यादव ने भी कांवड़ यात्रा के इंतजामों पर सवाल उठाए
कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे विवादों के बीच योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों का मीडिया ट्रायल हो रहा है और उन्हें बदनाम किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम के दौरान हुए हंगामे और जौनपुर में ताजिया के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौतों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ताजिये की ऊंचाई को लेकर पहले ही व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन उसका उल्लंघन किया गया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैंने कहा लाठी मार करके बाहर करो इनको, क्योंकि ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं.’ उन्होंने कांवड़ यात्रा को भारत की विरासत बताया और कहा कि कुछ लोग इसे अपमानित करना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने भी कांवड़ यात्रा के इंतजामों पर सवाल उठाए और सरकार को घेरा. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष पैदा करने की कोशिशों का भी जिक्र कियाkaltak24x7