Pratibha Shukla Kanpur News: तो दबंगई से डपटे जा रहे हैं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक..सीधे सपाट शब्दों में दे दिया जा रहा है संदेश कि नहीं चलेगा ऐसा..दे रहे हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को धमकी..ब्राह्मणों के मुद्दे को लेकर बवाल काटने वाले ये हैं यूपी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी..जिन्होंने समर्थकों के भीड़ के सामने ही डिप्टी सीएम को फोन घनघनाया और जो कुछ बोला वो वायरल हो गया..दरअसल 2027 के चुनाव से पहले कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक मानो बीजेपी में मार सी मची है..और उसकी एक तस्वीर तक देखने को मिली जब खुद योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला पुलिस से नाराज कोतवाली में धरने पर बैठ गईं..मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पुलिस पर उनके समर्थकों पर झूठा मुकदमा लगाने और लिखने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया और मोर्चा खोल दिया..
Related Articles
Check Also
Close
-
यूपी में हो रहा अगड़ा बनाम PDA’6 days ago