जम्मू कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CI&K) का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस के खुफिया विभागों में से एक CI&K ने आज सुबह चार जिलों में तकरीबन 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इन जिलों में श्रीनगर, बडगाम, गांधबल और पुलवामा शामिल हैं. यह छापेमारी एक आतंकी मॉड्यूल और स्लीपर सेल के मामले की जांच के तहत की गई है.
Related Articles
Check Also
Close
-
विरोधियों को बाबा ने किस अंदाज में जवाब दिया6 days ago